मोती डूंगरी रोड पर खुले में मीट बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ नगर निगम की टीम ने 50 किलो से ज्यादा मीट और मछलियों को जब्त कर नष्ट किया। साथ ही निगम गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर चालान भी काटे गए।
डॉक्टर नेहा गौड़ ने बताया कि एमडी रोड पर कुछ दिन पहले अवैध बूचड़खाने को सीज किया गया था, लेकिन मीट व्यापारी फिर भी टंकी की आड़ में अवैध तरीके से पशुओं को काट रहा था। इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए टंकी को भी जब्त कर लिया गया और अवैध तरीके से काटे गए मीट को नष्ट कर दिया गया ताकि जनता सुरक्षित और स्वस्थ रह सके।
उपायुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि रामगंज इलाके में मांस बेचने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई में बड़ी संख्या में प्लास्टिक की थैलियां भी जब्त की गई थीं। जांच में पता चला कि ये थैलियां रामगंज बाजार में एक गोदाम से खरीदी गई थीं। इसके बाद निगम की टीम ने दो गोदामों पर छापा मारकर 800 किलो से ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया और गोदाम मालिक अशोक और दिलीप पर 70 हजार रुपये का चालान भी बनाया ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके।