Site icon Channel 009

जयपुर में अवैध दुकानें, रेस्टोरेंट और मैरिज गार्डन पर चला बुलडोजर: मानसरोवर में 600 से ज्यादा प्रॉपर्टीज पर कार्रवाई, विरोध के बावजूद हटाया अतिक्रमण

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने आज मानसरोवर क्षेत्र में 150 अवैध निर्माण तोड़े। इस कार्रवाई में, जो तीन जुलाई तक चलेगी, 600 से ज्यादा दुकानें, रेस्टोरेंट और मैरिज होम से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

कार्रवाई के पहले दिन जेडीए की टीम को हल्के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद कार्रवाई जारी रही। सुबह 9:30 बजे से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से शुरू हुआ एक्शन रजत पथ तक चला। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेडीए करीब 6 किलोमीटर के क्षेत्र से अवैध निर्माण तोड़ेगा।

इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर लंबे समय से व्यापारी विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने फिर भी कार्रवाई शुरू कर दी।

Exit mobile version