Site icon Channel 009

जयपुर में नाले के पास मिला युवक का शव: झाड़ियों में पड़ा मिला, पास में नशे के इंजेक्शन-शीशी

गुरुवार सुबह जयपुर में नाले के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अमीनशाह दरगाह के पास झाड़ियों में युवक का शव गिरा पड़ा मिला। शव के पास ही नशे के इंजेक्शन और शीशी भी पड़ी हुई थीं। भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए हैं और मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

 

SHO कैलाश चन्द ने बताया:

  • सुबह करीब 9 बजे अमीनशाह दरगाह के साइड में नाले के पास युवक का शव मिला।
  • शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई।
  • पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए।
  • मृतक की उम्र करीब 30 साल है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
  • शव के पास नशे के इंजेक्शन और शीशी पड़े मिले, जिससे माना जा रहा है कि नशे के ओवरडोज से उसकी मौत हुई है।
  • मृतक के पास कोई मोबाइल या दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान हो सके।
  • पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कांवटिया हॉस्पिटल में करवाया जाएगा।

4o

Exit mobile version