Site icon Channel 009

जयपुर के शोरूम में आग, 32 लाख का सामान जलकर राख

जयपुर के बस्सी इलाके में देर रात तुंगा रोड पर एक शोरूम में आग लगने से लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए। आग की सूचना मिलने पर घाटगेट फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को काबू पाने में दमकल की गाड़ियों को तीन घंटे से अधिक समय लग गया। इस दौरान शोरूम में रखा सारा सामान जल गया।

बस्सी थाना पुलिस ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे मंगलम शोरूम में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंचे। आग तेजी से फैल गई, जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी छोटलाल सैनी और उनकी टीम को बुलाया गया। बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काटी, जिसके बाद दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू किया।

शोरूम के मालिक आशीष कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में रखा 32 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण उन्हें समझ नहीं आ रहा है। बस्सी थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version