डीसीपी (नॉर्थ) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि आरोपियों के नाम रोहिताश कुम्हार (25) और रोहिताश सिंह (25) हैं। रोहिताश कुम्हार पहले बैंक में काम करता था और उसे ATM के बारे में पूरी जानकारी थी। उसने नौकरी छोड़ने के बाद अपने दोस्त रोहिताश सिंह को इस चोरी में साथ देने के लिए बुलाया।
दोनों बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहना हुआ था। 10 जून की रात को उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के ATM में जाकर कैश बॉक्स खोलकर 15 लाख 19 हजार रुपए चोरी कर लिए।
चोरी का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज के आधार पर पुलिस ने 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और एक बदमाश की पहचान की। इसके बाद अलवर में दबिश देकर रोहिताश कुम्हार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 10 लाख रुपए बरामद किए गए। पूछताछ में उसके साथी रोहिताश सिंह का पता चला और उसे हरियाणा में पकड़कर उसके पास से बाकी 5.19 लाख रुपए बरामद किए गए।