Site icon Channel 009

जवाहर कला केंद्र में महिलाएं सजाएंगी ‘काफिला सुरों का’: सिंगर मुक्ता चड्ढा के निर्देशन में पेश करेंगी मोहम्मद रफी और मुकेश के नगमें

जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में रविवार, 20 जुलाई को शहर की 18 महिलाएं ‘काफिला सुरों का’ कार्यक्रम में अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे ‘सरगम’ ग्रुप के बैनर तले आयोजित होगा, जिसे सुपरिचित गायिका मुक्ता चड्ढा निर्देशित करेंगी। इस मौके पर मुक्ता भी अपनी गायकी का हुनर दिखाएंगी। कार्यक्रम की सह संयोजक उषा अग्रवाल और अनुराधा माथुर ने बताया कि सावन के महीने को देखते हुए सभी गायिकाएं हरे रंग के परिधान पहनकर प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम अमर गायक मोहम्मद रफी और मुकेश को समर्पित है, इसलिए इसमें सभी गीत इन्हीं गायकों के गाए हुए होंगे।

कार्यक्रम की विशेषताएं

प्रस्तुति देने वाली महिलाएं

मुक्ता चड्ढा, अनुराधा माथुर, ममता झा, डॉ. राशि अग्रवाल, प्रिया बोथरा, कामिनी मुगलानी, संध्या असवाल, प्रियंका शर्मा, भावना कश्यप, निशा शर्मा, रितु श्रीवास्तव, पूनम जैन, गायत्री स्वामी, संतोष भाटी, इला कुलश्रेष्ठ, मीरा सक्सेना, मालती सिंह और रेणु माथुर।

Exit mobile version