Site icon Channel 009

जयपुर में 800 किलो खराब पनीर नष्ट कराया: हरियाणा के नूह से लाया जा रहा था; चेकिंग के दौरान पकड़ी गाड़ी, 3 गिरफ्तार

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने पुलिस की मदद से जयपुर के विराटनगर इलाके में खराब पनीर की बड़ी खेप पकड़ी। पनीर में बदबू आने और प्रथम दृष्ट्या खराब मिलने पर टीम ने 800 किलोग्राम पनीर को मौके पर ही नष्ट करवाया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया।

कार्रवाई का विवरण

खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि हरियाणा के नूह से तीन लोगों द्वारा एक पिकअप में घटिया पनीर लाने की सूचना मिली थी। इस पर विराटनगर डिप्टी के नेतृत्व में भाबरु थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी की। जैसे ही गाड़ी नाकेबंदी के पास पहुंची, पुलिस ने उसे रोककर जांच की। गाड़ी में पनीर मिला, जो दिखने में हल्का पीला था और उसमें से बदबू आ रही थी। पनीर को हाथ से तोड़ने पर वह रबड़ की तरह खिंच रहा था।

पनीर नष्ट किया गया

टीम ने पनीर के सैंपल लेकर मौके पर ही 800 किलोग्राम पनीर को नष्ट करवाया। पुलिस ने पिकअप को जब्त किया और उसमें सवार तीन लोगों – आजाद, अरशद और अशफाक को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version