मुख्य बिंदु:
- जलदाय विभाग के जल जीवन मिशन में घोटाले की जांच
- 9000 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में ईडी की कार्रवाई
- पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी का करीबी संजय बड़ाया गिरफ्तार
जयपुर: जलदाय विभाग के जल जीवन मिशन में 9000 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। न्यायाधीश के घर पर पेश करके 4 दिन की रिमांड मांगी गई, जिसे स्वीकार कर लिया गया। ईडी अब जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर रही है, जिसमें टेंडरों में फर्जीवाड़ा, नियमों को दरकिनार करके और एडवांस भुगतान के जरिए करोड़ों रुपए का घोटाला शामिल है। संजय बड़ाया से पहले उनके तीन साथियों को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनके बयानों का बड़ाया के बयान से मिलान किया जाएगा।
संजय बड़ाया से दस्तावेजों की रिकवरी करेगी ईडी: ईडी ने संजय बड़ाया का मेडिकल कराने के बाद उन्हें रात 10 बजे विशेष अदालत के न्यायाधीश सुनील रणवाह के घर पर पेश किया। न्यायाधीश ने संजय बड़ाया को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया। ईडी के विशिष्ट लोक अभियोजक अजातशत्रु मीणा ने कहा कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने बड़ाया के खिलाफ बयान दिए हैं। अब बड़ाया से पूछताछ कर उन बयानों का मिलान करना है और कुछ दस्तावेजों की बरामदगी भी करनी है।