Site icon Channel 009

जयपुर में चोरों ने कार के टायर चुराए: सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जयपुर में एक घर के बाहर खड़ी कार के पांचों टायर रिम समेत चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर कार में आए और जैक लगाकर टायर खोल लिए। इसके बाद उन्होंने डिक्की का लॉक खोलकर उसमें रखी स्टैपनी भी निकाल ली। यह सब पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। शुक्रवार को सांगानेर थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

हेड कॉन्स्टेबल रामप्रकाश ने बताया कि सांगानेर निवासी येशा दाधीच (30) ने शिकायत दर्ज करवाई है। बुधवार रात को उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। देर रात चोरों ने कार को निशाना बनाया और जैक लगाकर चारों टायर रिम समेत खोल लिए। इसके अलावा, डिक्की का लॉक खोलकर उसमें रखा टायर भी रिम समेत चुरा लिया। गुरुवार सुबह जब कार संभाली गई तो टायरों के चोरी होने का पता चला। चोरी में उपयोग किया गया जैक भी कार के नीचे मिला।

सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि रात करीब 3 बजे चोर कार में आए थे और कॉलोनी में घूमकर रेकी की। फिर उन्होंने टायर खोलकर अपनी कार में रखे और चोरी कर ले गए। सांगानेर थाना पुलिस अब फुटेज में दिख रहे चोरों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version