Site icon Channel 009

सीएम की नाराजगी से दो इंजीनियरों का तबादला: सांगानेर में पानी के कनेक्शन देने में देरी पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पीएचईडी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। इसका असर आज देखने को मिला जब विभाग ने सांगानेर सब डिविजन के सहायक अभियंता (एईएन) रवि कुमार जांगिड़ और कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) ज्ञानचंद बैरवा का तबादला जैसलमेर और बाड़मेर कर दिया।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान पाया कि सांगानेर क्षेत्र में बड़ी संख्या में नल कनेक्शन के आवेदन लम्बित हैं। इस पर नाराज होकर उन्होंने सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को लापरवाही के चलते हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शिविर लगाकर लंबित मामलों का जल्दी निपटारा करने और नल कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए। नाराजगी के बाद देर रात विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर जेईएन और एईएन का तबादला कर दिया।

पिछले महीने, 11 जुलाई को, एसीबी ने सांगानेर ऑफिस में कार्यरत कनिष्ठ सहायक हिमांशु मुद्गल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। इस सर्किल में पानी के कनेक्शन को लेकर लोग पहले से ही परेशान थे और उनकी फाइलें लंबे समय तक पेंडिंग रहती थीं।

Exit mobile version