Site icon Channel 009

भजन संध्या में नाचते हुए शिक्षक की मौत, रिटायरमेंट पार्टी मातम में बदली

जयपुर। राजधानी के किशनगढ़ रेनवाल में एक शिक्षक की रिटायरमेंट की खुशी में आयोजित भजन संध्या के दौरान नाचते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जीवन और मृत्यु पर किसी का बस नहीं होता। कब, किसे, कहां, क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल में हुआ, जब एक शिक्षक की रिटायरमेंट पार्टी के दौरान 45 वर्षीय शिक्षक मन्नाराम जाखड़ की डांस करते समय मौत हो गई।

घटना का विवरण

मृतक शिक्षक मन्नाराम जाखड़ के भाई मंगल जाखड़ मुंडोती के राजकीय माध्यमिक विद्यालय से रिटायर हुए थे। इसी खुशी में भजन संध्या का आयोजन किया गया था। मन्नाराम डांस करने के लिए उठे लेकिन अचानक से गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत कार्यक्रम रोककर मन्नाराम को सीपीआर दिया, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मन्नाराम की मौत के बाद रिटायरमेंट का कार्यक्रम मातम में बदल गया।

Exit mobile version