जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) के स्टूडेंट्स ने मेस में खराब खाना मिलने और अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार रात धरना शुरू किया। स्टूडेंट्स का कहना था कि मेस का खाना बहुत खराब क्वालिटी का है, जिससे वे बीमार हो रहे हैं। जब उन्होंने शिकायत की, तो भी कोई सुधार नहीं हुआ। इसके अलावा, स्टूडेंट्स को स्विगी या जोमैटो से बाहर का खाना मंगाने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि प्रोफेसर्स और स्टाफ को बाहर का खाना लाने की छूट है।
डीन गेट का समय बदलने की मांग
स्टूडेंट्स ने यह भी मांग की कि डीन गेट को रात 9 बजे के बजाय 10 बजे बंद किया जाए, जैसा कि पहले होता था। उनका कहना है कि हॉस्टल अलॉटमेंट में भी एजुकेशन लोन के बेसिक पे पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
प्रोफेसर्स से माफी और मांगों की पूर्ति की मांग
स्टूडेंट्स का कहना है कि धरने के दौरान कुछ प्रोफेसर्स ने उनसे अभद्रता की और करियर खराब करने की धमकी भी दी। वे चाहते हैं कि प्रोफेसर्स उनसे माफी मांगें और सभी समस्याओं का समाधान 16 अगस्त तक किया जाए, वरना वे फिर से आंदोलन करेंगे। हालांकि, इस मामले पर MNIT प्रशासन से संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला।