Site icon Channel 009

राजस्थान को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात: उदयपुर-आगरा रूट पर दौड़ेगी ट्रेन

उदयपुर-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया और बुकिंग शुरू

राजस्थान को जल्द ही चौथी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है, जो उदयपुर से आगरा के बीच चलेगी और कोटा होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 2 सितंबर को अपनी पहली यात्रा करेगी। रेलवे ने IRCTC के जरिए इस ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी है और किराया भी तय कर दिया गया है।

कोटा से आगरा के लिए चेयरकार (CC) का किराया 830 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयरकार (EC) का किराया 1635 रुपए है। वहीं, कोटा से उदयपुर का किराया चेयरकार में 745 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 1465 रुपए है। इस किराए में कैटरिंग चार्ज शामिल नहीं है। कैटरिंग का चार्ज अलग-अलग समय पर अलग-अलग होता है।

कैटरिंग चार्ज की जानकारी

कोटा से आगरा के लिए कैटरिंग चार्ज चेयरकार में 225 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 245 रुपए है। जबकि आगरा से कोटा लौटते समय चेयरकार का कैटरिंग चार्ज 65 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का 105 रुपए है। इसी तरह, उदयपुर से कोटा के लिए कैटरिंग चार्ज चेयरकार में 120 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 155 रुपए है, जबकि कोटा से उदयपुर के लिए चेयरकार में 285 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 350 रुपए है।

पहली वंदे भारत: अजमेर-दिल्ली-चंडीगढ़ रूट

राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 12 अप्रैल 2023 को मिली थी, जो अजमेर से दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ तक चलती है। इस ट्रेन का संचालन 13 अप्रैल से नियमित रूप से शुरू हुआ था।

दूसरी वंदे भारत: जोधपुर-साबरमती रूट

राजस्थान को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस 7 जुलाई 2023 को मिली, जो जोधपुर से गुजरात के साबरमती के बीच संचालित होती है।

तीसरी वंदे भारत: उदयपुर-जयपुर रूट

राजस्थान को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर 2023 को मिली, जो जयपुर से उदयपुर के बीच चलती है।

Exit mobile version