बेटे और पोते की मौत के बाद से थे डिप्रेशन में
करीब 10 महीने पहले इस दंपती के बेटे और पोते की नहर में डूबने से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से दोनों डिप्रेशन में थे। सोमवार सुबह पड़ोसी ने खिड़की से अंदर देखा तो उसे कुछ अजीब लगा। जब वह दीवार कूदकर अंदर गया, तो उसने दंपती के शव पाए।
अकेले रहते थे दंपती
पति गोपाल सिंह राणावत (61) और पत्नी सुप्यार कंवर (57) पटेल नगर में अकेले रहते थे। गोपाल सिंह के बड़े बेटे और पोते की मौत के बाद से ही वे गहरे सदमे में थे। उनका एक बेटा भीलवाड़ा में अलग रहता है, जबकि दो अन्य बेटे मध्य प्रदेश में रहते हैं।
सुसाइड की आशंका
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल भेजा। प्रारंभिक जांच में पड़ोसियों और परिचितों ने बताया कि दंपती डिप्रेशन में थे, जिसके चलते सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। परिचितों का मानना है कि संभवतः पहले पत्नी की मौत हुई और फिर गोपाल सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।