इसके साथ ही, अयोध्या की फ्लाइट IX-764/765 अब सप्ताह में 4 दिन की बजाय 6 दिन चलेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह फैसला बढ़ते यात्रीभार के कारण लिया है। यह फ्लाइट अयोध्या से सुबह 10:35 बजे जयपुर आती है और दोपहर 12:25 बजे जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना होती है। यह सेवा पिछले महीने 15 जुलाई से शुरू हुई थी और अब मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
मंगलवार को जयपुर से स्पाइसजेट की पुणे जाने वाली फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। यह फ्लाइट SG-1077 सुबह 5:35 बजे पुणे जाती थी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्पाइसजेट एयरलाइन इस समय वित्तीय संकट से जूझ रही है। सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन ने भी एयरलाइन को संचालन बंद करने की चेतावनी दी थी, हालांकि देर शाम मुंबई एयरपोर्ट पर मामला सुलझा लिया गया।