Site icon Channel 009

जयपुरिया हॉस्पिटल के ब्लड कलेक्शन सेंटर में गिरी फॉल सीलिंग: नई बिल्डिंग की खराब क्वालिटी उजागर

जयपुर के जयपुरिया हॉस्पिटल में बनी नई ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग की क्वालिटी पहली ही बारिश में खुलकर सामने आ गई है। इमरजेंसी में कई जगहों से फॉल सीलिंग से पानी टपकने लगा है। वहीं, एमआरआई सेंटर के सामने बने नए भवन में, जहां ब्लड कलेक्शन सेंटर है, वहां तो फॉल सीलिंग ही गिर गई, जिसे अब बल्लियों की मदद से सहारा देकर रोका गया है। इस कारण वहां का स्टाफ भी डर के कारण बैठने से हिचकिचा रहा है।

जयपुरिया हॉस्पिटल का यह नया ट्रॉमा सेंटर अभी सिर्फ 6 से 8 महीने पहले ही बना है, जिसमें लगभग 5.78 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन अब इस सेंटर में जगह-जगह से फॉल सीलिंग टपकने लगी है। एक्स-रे रूम के बाहर भी कई जगहों से पानी टपक रहा है।

इसी तरह, एमआरआई सेंटर के सामने बने नए भवन में, जिसमें ब्लड कलेक्शन सेंटर और कुछ दुकानें हैं, वहां भी बारिश का पानी टपकने लगा है। ब्लड कलेक्शन सेंटर में तो कल फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इस घटना के बाद वहां के कर्मचारियों में डर बैठ गया है। ब्लड सेंटर पर हर रोज 500 से ज्यादा लोग जांच के लिए सैंपल देने आते हैं, और इस हॉस्पिटल की ओपीडी में वर्तमान में ढाई हजार से ज्यादा मरीज आते हैं।

काउंटर बंद करवाया, अंदर से शुरू किया रजिस्ट्रेशन

बारिश के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पानी टपकने लगा, जिससे इसे बंद कर अंदर सीनियर सिटीजन और गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन काउंटर से सामान्य रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास

हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर महेश मंगल ने कहा कि हम व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए कॉन्ट्रैक्टर को भी कह दिया गया है, जो जल्द से जल्द इसमें सुधार करेगा।

Exit mobile version