देश भर में 78वें स्वतंत्रता दिवस का उत्साह देखा गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले जयपुर सीएम हाउस में ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने परंपरा के अनुसार बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया।
जयपुर में हर साल सत्ता पक्ष की ओर से बड़ी चौपड़ पर विशेष आयोजन कर स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया जाता है। इस साल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य समेत कई बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी ध्वजारोहण किया। बारिश के बीच हुए इस राज्य स्तरीय समारोह में सीएम ने परेड का निरीक्षण किया और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।