22 जिलों की स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
अजीज प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत राजस्थान के 22 जिलों में उच्च शिक्षा हासिल करने वाली छात्राओं को यह स्कॉलरशिप मिलेगी। इस योजना का लाभ सरकारी और प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी दोनों में पढ़ने वाली स्टूडेंट्स को मिलेगा। स्कॉलरशिप के लिए वही स्टूडेंट्स पात्र होंगी जिन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई राजस्थान के सरकारी स्कूल से की हो।
किन जिलों में मिलेगी स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप फिलहाल राजस्थान के अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालोर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों की स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध होगी।
कैसे करें आवेदन
राजस्थान के सरकारी स्कूल से 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राएं इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन कर सकती हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित होने वाली स्टूडेंट्स को ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम की पूरी अवधि के लिए प्रति वर्ष 30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।