Site icon Channel 009

ओलंपिक के लिए 10 साल तक के बच्चों को मिलेगी खास ट्रेनिंग: कर्नल राठौड़ ने किया ऐलान

भरतपुर में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2036 ओलंपिक खेलों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 10 साल तक के एक हजार बच्चों का चयन किया जाएगा और उन्हें खास ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे 2036 के ओलंपिक खेलों में भारत के लिए पदक जीत सकें।

कर्नल राठौड़, जो एथेंस 2004 ओलंपिक में डबल-ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीत चुके हैं, ने कहा कि हमें 2036 के ओलंपिक तक भारत को नंबर 1 बनाने की तैयारी करनी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 12 साल में ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी बनेंगे और भारत को सबसे ज्यादा पदक दिलाएंगे।

कर्नल राठौड़ वर्तमान में राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले और खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं।

Exit mobile version