Site icon Channel 009

राजस्थान यूनिवर्सिटी में हेलमेट पहनकर पढ़ाई: छतों से गिर रहा प्लास्टर, दीवारों में करंट, बारिश के बाद बिगड़े हालात

जयपुर में हुई बारिश के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट में हालात बेहद खराब हो गए हैं। बारिश के कारण छतों से पानी टपकने और प्लास्टर गिरने लगा है, जिससे डरे हुए स्टूडेंट्स अब हेलमेट पहनकर पढ़ाई करने को मजबूर हो गए हैं। पिछले 5 साल से इसी तरह की समस्याओं का सामना कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि हर बारिश के मौसम में दीवारों और छतों से पानी टपकता है, प्लास्टर गिरता है और अब तो दीवारों में करंट भी आने लगा है।

हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि प्रोफेसर्स के ऑफिस तक में फॉल सीलिंग गिर चुकी है, लेकिन शुक्र है कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स की जान को खतरे में डालकर यूनिवर्सिटी प्रशासन इन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है।

स्टूडेंट्स ने बताया कि इस समस्या से बचने के लिए वे अब हेलमेट पहनकर पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है। प्रोफेसर थॉमस जॉन ने बताया कि उनके ऑफिस में फॉल सीलिंग गिरने से कंप्यूटर और दस्तावेज खराब हो गए हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है।

कुल मिलाकर, यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही और खराब स्थिति से परेशान स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स ने मजबूरी में हेलमेट पहनकर खुद की सुरक्षा करनी शुरू कर दी है। हालांकि, इस मुद्दे पर कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा से संपर्क नहीं हो पाया है।

Exit mobile version