Site icon Channel 009

जयपुर के कृष्ण बलराम मंदिर में जन्माष्टमी की विशेष तैयारी

जयपुर: छोटी काशी जयपुर में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण के जयकारे लगेंगे और यशोदानंदन का स्वागत होगा। इस बार जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में जन्माष्टमी की खास तैयारियां हो रही हैं। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस बार डेढ़ लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। जन्माष्टमी का महोत्सव सुबह मंगला आरती से शुरू होगा और रात 12:00 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय महाआरती के साथ समाप्त होगा।

मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि जन्माष्टमी की तैयारियां दो महीने पहले से ही शुरू हो गई थीं। यह उत्सव श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन है। इस खास मौके पर भगवान श्रीकृष्ण और बलराम सोने और चांदी की कढ़ाई वाली रेशमी पोशाक पहनेंगे, जिसे मथुरा के कारीगरों ने डेढ़ महीने में तैयार किया है।

उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर रात 12 बजे भगवान का महाभिषेक होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। अभिषेक नारियल पानी, दिव्य जल, जड़ी-बूटियों, पंचामृत और पंचगव्यों से 108 कलशों के माध्यम से किया जाएगा। दिनभर मंदिर में हरे कृष्ण महामंत्र का जाप और कीर्तन होगा, जिसमें भक्त भगवान कृष्ण के प्रेम में नृत्य करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भक्तों को सिर्फ 20 मिनट में दर्शन करने की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए दो पंक्तियाँ लगाई जाएंगी। मंदिर में सुरक्षा के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर युक्त द्वार लगाए जाएंगे, जिससे पूरी तरह सुरक्षा जांच के बाद ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। भक्तों की सुविधा के लिए पार्किंग के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Exit mobile version