Site icon Channel 009

राजस्थान में आरएएस अफसरों के बार-बार तबादले: कुर्सी संभालते ही हो रहा है ट्रांसफर

राजस्थान में अफसरों के लगातार तबादलों से प्रशासन असमंजस में है। सोमवार देर शाम सरकार ने 83 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की। यह पिछले एक महीने में तीसरी सूची है। खास बात यह है कि कई अफसरों का पिछले 10 महीनों में 5 से 6 बार तबादला हो चुका है।

बार-बार हो रहे तबादले

आरएएस अफसर अनूप सिंह और अमिता माना का पिछले 10 महीनों में छठी बार तबादला हुआ है। अनूप सिंह को सवाई माधोपुर से बसेड़ी भेजा गया है, जबकि अमिता मान को विराटनगर से रूपनगढ़ (अजमेर) भेजा गया है।

5वीं बार बदले गए अफसर

रामरतन सौंकरिया, बंशीधर योगी, और अशोक कुमार शर्मा का पांचवीं बार तबादला हुआ है। वहीं, उदयभानु चारण का चौथी बार ट्रांसफर किया गया है।

पिछले महीने भी बदले गए थे कई अफसर

पिछले महीने 183 आरएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था, जिनमें से आधे अफसरों का 17 दिनों में फिर से तबादला कर दिया गया। जैसलमेर जिला परिषद के सीईओ मुकेश चौधरी का भी कुर्सी संभालते ही ट्रांसफर कर दिया गया।

Exit mobile version