Site icon Channel 009

सालासर बालाजी के भक्तों के लिए बड़ी खबर: एक घंटे में अब 15,000 लोग कर सकेंगे दर्शन

सीकर: सालासर धाम में शरद पूर्णिमा पर होने वाले लक्खी मेले में इस बार भक्तों के लिए कई नए बदलाव किए गए हैं। जिला प्रशासन और मंदिर समिति मिलकर इन बदलावों की तैयारी कर रही है।

दर्शन की संख्या में बढ़ोतरी

श्रीहनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि पहले एक घंटे में केवल 1500 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाते थे। लेकिन इस बार व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अब श्रद्धालुओं के लिए सात लाइन की रैलिंग बनाई गई है, जिससे एक घंटे में 15,000 श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।

निगरानी की नई व्यवस्था

मेले में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। ड्रोन सालासर के हर क्षेत्र की निगरानी करेगा, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी।

श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़

नवरात्र से ही सालासर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन विजय दशमी तक मेला बढ़ेगा। 15 अक्टूबर से मेला अपने पूरे उत्साह पर होगा और शरद पूर्णिमा तक देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु सालासर आएंगे। वे बालाजी के दर्शन करेंगे और मनौतियों का नारियल बांधेंगे।

Exit mobile version