Site icon Channel 009

दौसा: चांद बावड़ी में आभानेरी उत्सव, विदेशी पर्यटक झूम उठे

दौसा जिले के आभानेरी में स्थित प्रसिद्ध चांद बावड़ी परिसर में आभानेरी उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में सांस्कृतिक संध्या के दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों ने विदेशी पर्यटकों का दिल जीत लिया। इस तरह के आयोजन राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

विस्तार:

आभानेरी की ऐतिहासिक और कलात्मक चांद बावड़ी परिसर में दो दिवसीय आभानेरी उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार मुख्य अतिथि रहे, जबकि बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर राजस्थानी लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

उत्सव के दूसरे दिन लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य, कठपुतली नृत्य, पद दंगल, बहरुपिया और शहनाई के माध्यम से पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृति से परिचित कराया। फेस्टिवल में स्थानीय कारीगरों और कलाकारों ने लाख की चूड़ियां, मिट्टी के सिकोरे, दरी निर्माण और मैजिक शो दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

Exit mobile version