Site icon Channel 009

अब घर बैठे मंगाएं NCERT की किताबें, Amazon पर भी उपलब्ध

शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए NCERT की किताबों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अब देशभर के छात्र NCERT की किताबें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के माध्यम से आसानी से मंगा सकते हैं। स्कूल और कॉलेज भी थोक में इन किताबों का ऑर्डर दे सकेंगे।

NCERT: तीन गुना ज्यादा किताबें होंगी प्रकाशित इस साल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की कि NCERT लगभग 15 करोड़ किताबें प्रकाशित करेगा, जबकि पहले हर साल करीब 5 करोड़ किताबें ही प्रकाशित होती थीं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नई किताबें भी लाने का फैसला लिया गया है, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके।

NCERT की किताबें MRP पर होंगी उपलब्ध NCERT के मुख्य व्यापार प्रबंधक अमिताभ ने बताया कि अब NCERT की किताबें Amazon पर MRP पर ही मिलेंगी। इससे पहले किताबें ऑनलाइन अधिक कीमतों पर बेची जाती थीं, जो अब नहीं होगा। NCERT 1963 से किताबों का प्रकाशन कर रहा है और अब तक करीब 220 करोड़ किताबें और जर्नल्स प्रकाशित कर चुका है।

अब छात्र और शैक्षणिक संस्थान घर बैठे ही आवश्यक किताबें आसानी से मंगा सकेंगे।

Exit mobile version