NCERT: तीन गुना ज्यादा किताबें होंगी प्रकाशित इस साल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की कि NCERT लगभग 15 करोड़ किताबें प्रकाशित करेगा, जबकि पहले हर साल करीब 5 करोड़ किताबें ही प्रकाशित होती थीं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नई किताबें भी लाने का फैसला लिया गया है, जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके।
NCERT की किताबें MRP पर होंगी उपलब्ध NCERT के मुख्य व्यापार प्रबंधक अमिताभ ने बताया कि अब NCERT की किताबें Amazon पर MRP पर ही मिलेंगी। इससे पहले किताबें ऑनलाइन अधिक कीमतों पर बेची जाती थीं, जो अब नहीं होगा। NCERT 1963 से किताबों का प्रकाशन कर रहा है और अब तक करीब 220 करोड़ किताबें और जर्नल्स प्रकाशित कर चुका है।
अब छात्र और शैक्षणिक संस्थान घर बैठे ही आवश्यक किताबें आसानी से मंगा सकेंगे।