तीनों तबादला सूचियां हुईं निरस्त शिक्षा विभाग ने तीनों आदेशों को वापस लेते हुए अपने नए आदेश में कहा कि 15 अक्टूबर 2024 को जारी किए गए तीन स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द किए जा रहे हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी शिक्षक या कार्मिक को नई तैनाती के लिए कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई कार्यमुक्त हो चुका है, तो उन्हें पूर्व स्थान पर वापस भेजा जाएगा।
किरोड़ी लाल ने की निरस्तीकरण की मांग कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने प्रधानाचार्यों के तबादलों को जनहित में निरस्त करने की मांग की थी। उन्होंने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर प्रधानाचार्यों के तबादलों पर आपत्ति जताई, जिसके बाद विभाग ने तीनों आदेशों को निरस्त कर दिया।
कांग्रेस ने साधा निशाना कांग्रेस प्रवक्ता प्रतीक सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में तबादलों के आदेश आते हैं, हल्ला मचता है, और फिर उन्हें रोक दिया जाता है। उन्होंने इसे लेकर सरकार पर तंज कसा और सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार के फैसले मजाक बन गए हैं।