Site icon Channel 009

कौन हैं सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय, जो बनीं नौसेना चिकित्सा सेवा की महानिदेशक?

सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय ने 14 अक्टूबर को नौसेना चिकित्सा सेवा की महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले वह आर्मी मेडिकल कोर की पहली महिला कर्नल कमांडेंट और एएमसी सेंटर एंड कॉलेज की पहली महिला कमांडेंट थीं।

उनकी नियुक्ति और उपलब्धियां: 1986 में सेना चिकित्सा कोर में नियुक्त, वाइस एडमिरल सहाय ने सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे से शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने एम्स, नई दिल्ली से पैथोलॉजी में विशेषज्ञता और ऑन्कोपैथोलॉजी में सुपर स्पेशलाइजेशन किया। वे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं और 2013-14 में अमेरिका के फिलाडेल्फिया से एफएआईएमईआर फेलोशिप भी प्राप्त कर चुकी हैं।

Exit mobile version