अर्जुन का गांडीव और भीम का गदा दिखेंगे स्टेशनों पर
मेट्रो स्टेशनों को पांडवों के हथियारों जैसे अर्जुन का गांडीव, भीम का गदा आदि की झलक देने वाली थीम पर तैयार किया जा सकता है। इस तरह, स्टेशन शहर की ऐतिहासिक धरोहर के साथ-साथ आधुनिकता का मिश्रण होंगे।
फ्रांस की कंसलटेंट कंपनी बनाएगी डिजाइन
मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए डिटेल डिजाइन कंसलटेंट (डीडीसी) का काम फ्रांस की एक कंपनी को सौंपा गया है। यह कंपनी जमीन का भौतिक परीक्षण करेगी और उसकी उपलब्धता के आधार पर स्टेशनों का डिजाइन तैयार करेगी।
डीडीसी की रिपोर्ट पर तय होगा अंतिम डिजाइन
हालांकि, इन सभी योजनाओं की अंतिम रूपरेखा डीडीसी की रिपोर्ट के बाद ही तय की जाएगी। कंपनी को मेट्रो के 27 स्टेशनों का डिजाइन बनाकर देना है, जिसमें फुट ओवर ब्रिज, कलवर्ट आदि का डिजाइन भी शामिल होगा।
मेट्रो परियोजना की योजना
यह मेट्रो लाइन 28.5 किमी लंबी होगी और सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे। यह गुरुग्राम के ऐतिहासिक और आधुनिक महत्व को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है।