Site icon Channel 009

खंडवा: सोलर प्लांट के सुरक्षाकर्मियों के बीच ड्यूटी विवाद में फायरिंग, तीन लोग घायल

सार: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र में स्थित सोलर प्लांट में सुरक्षाकर्मियों के बीच ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ और फायरिंग भी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विस्तार: खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के मसाया सोलर प्लांट में देर रात सुरक्षाकर्मियों के बीच ड्यूटी को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे चले और हवाई फायरिंग भी की गई। घायलों में सुरक्षाकर्मी हेमराज और उसके रिश्तेदार अजय और रतन शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल हेमराज ने बताया कि वह सोलर प्लांट में गार्ड की नौकरी करता है और ड्यूटी पर 15 मिनट देरी से पहुंचने पर सुपरवाइजर दिनेश राठौर, महेश नायक और गनमैन संत कुमार ने गाली-गलौज की। विवाद बढ़ने पर हेमराज ने भी गालियां दीं, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। हेमराज ने अपने परिवार वालों को बुलाया, लेकिन उन पर भी हमला कर दिया गया। संत कुमार ने हवाई फायरिंग की, जिससे गोली के छर्रे अजय और रतन को लग गए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस रिकॉर्ड में दो फायर होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक हवा में और दूसरा जमीन पर किया गया था। जमीन पर फायर होने से पत्थर की गिट्टी उड़कर घायलों को लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच जारी रखी है।

Exit mobile version