मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की है और सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन तीन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम नहीं है।
ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनराइजर्स ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसके अलावा, टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये में और युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। अभिषेक को पिछले सीजन 6.5 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी, लेकिन इस बार उन्हें ज्यादा रकम दी गई है। हालांकि टीम ने अभी इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
पिछले सीजन में क्लासेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 171 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 484 रन बनाए थे और सीजन में सबसे ज्यादा 36 छक्के लगाए थे