शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 अक्तूबर से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ सकता है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में 22 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 23 अक्तूबर से कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। खासकर मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार हैं। 1 से 17 अक्तूबर तक राज्य में सामान्य से 96% कम बारिश हुई है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन में बारिश नहीं हुई। कांगड़ा में 95%, किन्नौर में 98%, लाहौल-स्पीति में 99%, मंडी में 74% और सोलन में 42% कम बारिश दर्ज की गई है। आज शिमला और अन्य इलाकों में मौसम साफ रहा।
मौसम विभाग ने 18 से 24 अक्तूबर तक सामान्य या उससे थोड़ी कम बारिश का अनुमान जताया है। चंबा और लाहौल-स्पीति में हल्की बारिश हो सकती है। 25 से 31 अक्तूबर तक बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है, खासकर चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला, कांगड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
तापमान की जानकारी
शिमला में न्यूनतम तापमान 12.4°C, सुंदरनगर 12.7°C, भुंतर 12.0°C, कल्पा 5.2°C, धर्मशाला 14.9°C, ऊना 14.4°C, नाहन 18.2°C, केलांग 3.3°C, पालमपुर 13.0°C, सोलन 11.4°C, मनाली 9.1°C, कांगड़ा 14.8°C, मंडी 16.3°C, बिलासपुर 16.2°C, चंबा 14.2°C, डलहौजी 13.4°C, कुकुमसेरी 2.1°C, भरमौर 11.8°C, धौलाकुआं 17.5°C, समदो 5.9°C, कसौली 15.0°C, पांवटा साहिब 20.0°C, देहरा गोपीपुर 17.0°C, मशोबरा 11.4°C और सैंज 11.9°C दर्ज किया गया है।