
रेवाड़ी। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट स्टेशन पर रखरखाव कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 और 19 अक्तूबर को अजमेर से चलेगी। यह ट्रेन बदलते हुए मार्ग से फिरोजपुर, लोहियां खास, कपूरथला और जालंधर सिटी होते हुए जाएगी। इस वजह से यह ट्रेन तलवंडी, मोगा, जगराव, लुधियाना और फगवाड़ा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
गाड़ी संख्या 19612 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस 22 और 24 अक्तूबर को अमृतसर से चलेगी और यह ट्रेन 15 मिनट तक रुकी रहेगी।
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 जोड़ी ट्रेन में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की है। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन में बाड़मेर से 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक और दिल्ली से 22 अक्तूबर से 1 नवंबर तक एक द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बा अस्थायी रूप से बढ़ाया जा रहा है