Site icon Channel 009

Alwar : चोरों के बुलंद होते हौसलों की दास्तान, अस्पताल को भी नहीं छोड़ा, कीमती सामान समेत दवाइयां ले उड़े चोर

सार
अलवर
शहर में चोरों के बढ़ते हौसलों का आलम यह है कि चोरों ने बेखौफ होकर अस्पताल में डाका डाला और कीमती सामान लेकर रफू चक्कर हो गए। सुबह नर्स के आने पर इस चोरी का पता चला।
विस्तार
कल रात शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित डिस्पेंसरी के ताले तोड़कर चोर हजारों का कीमती सामान चोरी करके ले गए। जानकारी के अनुसार तलविंदर सिंह उर्फ मिंटू सरदार ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब जब डिस्पेंसरी में काम करने वाली महिला नर्सिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी पर आई तो उसने देखा डिस्पेंसरी के सभी ताले टूटे हुए हैं। इसके बाद उसने तुरंत आसपास के लोगों को बताया और पार्षद पति पिंटू सरदार को भी इसकीसूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस को इस बारे में अवगत कराया। पुलिस और बाकी स्टाफ ने डिस्पेंसरी के अंदर जाकर देखा तो लगभग सभी ताले टूटे हुए थे और डिस्पेंसरी के अंदर से कुछ महंगी दवाइयां, बीपी व शुगर की मशीन और नर्सिंग ट्रॉली को भी चोर चोरी कर ले गए थे। गौरतलब है कि डिस्पेंसरी का निर्माण कई दानदाताओं व अन्य लोगों की सहायता से करीब 1 साल पहले किया गया था। डिस्पेंसरी सभी सुविधाओं और सभी जरूरी दवाओं से लैस थी लेकिन अचानक से इस प्रकार की घटना से लोग सहम चुके हैं। वही आसपास के लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है कि जब किसी सरकारी संस्था में इतनी बड़ी घटना हो सकती है तो आसपास के घरों का क्या होगा ।

अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अभिषेक शर्मा ने बताया कि थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है, पूरा स्टाफ भी जांच में लगा है कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। साथ ही CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है।cइतना ही नहीं चोरों ने बाथरूम के अंदर की टोंटी और पंखे तक को खोल लिए और उन्हें अपने साथ ले गए।

FacebookTwitterWhatsAppShare
Exit mobile version