इस सूचना पर सीओ रविप्रकाश शर्मा और थाना अधिकारी हवा सिंह भी मौके पर पहुंचे। कार चालक नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका, और पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद आयकर विभाग जयपुर की टीम, एसएन शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और नकदी की गिनती कर जब्ती की कार्रवाई की।
गौरतलब है कि 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी मिलने पर मामले की जांच आयकर विभाग करता है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज के पास जयपुर से गुड़गांव जा रही एक कार को रोका गया, जिसमें अभिनय सक्सेना, उनकी पत्नी और ड्राइवर मौजूद थे। जांच में 1 करोड़ 96 लाख रुपये नकद और 3.79 करोड़ तथा 21 लाख रुपये के दो चेक मिले।
पूछताछ के दौरान कार सवार नकदी और चेक से संबंधित कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आयकर विभाग ने 1 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपये और दोनों चेक जब्त कर लिए, जबकि 50 हजार रुपये कार सवार को खर्च के लिए दिए गए।