
हिण्डोली: बसोली क्षेत्र के खेरखटा गांव में गुरुवार रात खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही खाना बना रही महिला कमला बाई तुरंत बाहर भाग गई। कुछ ही देर बाद सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिससे उसका कवेलूपोश घर पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जैसे ही गांववालों को घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंच गए।