Site icon Channel 009

उत्तराखंड: ई-बस चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 30 करोड़ मिले, दून-हरिद्वार में 150 बसों के संचालन की योजना

देहरादून
प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत देहरादून और हरिद्वार में 150 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत देहरादून में 100 और हरिद्वार में 50 बसें चलाई जाएंगी। इस सेवा को सुगम यातायात और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है।

बसों के संचालन से पहले डिपो और चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर मंत्रालय ने 30 करोड़ रुपए दिए हैं। देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर में और हरिद्वार में वर्कशॉप के पास चार्जिंग स्टेशन और डिपो बनाए जाएंगे। सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत ने बताया कि जगह चिह्नित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

Exit mobile version