बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे की आशापुरी कॉलोनी में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिर गया, जिसमें 26 लोग फंस गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत कार्य देर रात तक जारी था और 17 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है।
विस्तार
आशापुरी कॉलोनी के गुलावठी रोड पर रहने वाले राजुद्दीन अपने परिवार के साथ रहते थे। राजुद्दीन शटरिंग का काम करते थे। उनकी पत्नी रुखसाना बीमार थीं और उन्हें सोमवार को अस्पताल से घर लाया गया था। घर आने के बाद रुखसाना को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही थी। सिलेंडर लगाने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया, जिससे पूरा मकान ढह गया।
हादसे में राजुद्दीन, उनकी पत्नी रुखसाना, उनके दो बेटे सिराजु और शाहरुख, और अन्य परिवार के सदस्य मलबे में दब गए। पड़ोसियों और मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और कुछ लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में जुटी हुई हैं।
विस्फोट की आवाज से दहशत
रात के करीब आठ बजे हुए इस विस्फोट से कॉलोनी के लोग सहम गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लगा मानो बम गिरा हो। लोगों ने तुरंत अपने घरों से बाहर निकलकर मौके की ओर दौड़ लगाई। पुलिस और प्रशासन को सूचित कर राहत कार्य शुरू किया गया।
मरने वालों के नाम
- हिफजा (3 साल), पुत्री रिजवान
- तमन्ना (24 साल), पत्नी रिजवान
- रुखसाना (45 साल), पत्नी राजुद्दीन
- राजुद्दीन (58 साल), पुत्र मंगतराम
- सलमान (11 साल), पुत्र राजुद्दीन
- आस मोहम्मद (24 साल), पुत्र राजुद्दीन