Site icon Channel 009

गुरुग्राम-फरीदाबाद को रैपिड रेल से जोड़ा जाएगा, बैठक में हुई चर्चा

दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम, फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए रैपिड रेल (आरआरटीएस) की संभावनाओं पर काम शुरू हो गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह और केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने इस बारे में चर्चा की।

बैठक में मेट्रो विस्तार और आरआरटीएस परियोजनाओं को स्थापित करने पर भी विचार किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बताया कि दिल्ली के सराय काले खां से करनाल तक आरआरटीएस और गुरुग्राम से बाढसा के एम्स तक मेट्रो लाइन जोड़ने पर भी बात हुई है।

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पालम एयरपोर्ट से गुरुग्राम, फरीदाबाद होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक लाइन बिछाने का अध्ययन किया जाएगा। साथ ही गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पंचगांव तक मेट्रो लाइन का खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी और डीपीआर मिलने के 15 दिन के भीतर इसे मंजूरी मिल जाएगी।

Exit mobile version