Site icon Channel 009

गोरखपुर: होलसेल शॉप से 45 लाख रुपये की चोरी

गोरखपुर के दुर्गाबाड़ी इलाके में अविरल मोदी और उनके पार्टनर पवन टिबड़ेवाल की इलेक्ट्रिक होलसेल शॉप से 45 लाख रुपये की चोरी हो गई। शॉप के मालिक और स्टाफ ने सोमवार को समय से दुकान बंद की और घर चले गए। मंगलवार सुबह जब शॉप पहुंचे, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के काउंटर में रखे 45 लाख 40 हजार रुपये नकद और आठ सोने के सिक्के व 18 चांदी के सिक्के गायब थे।

चोरी की सूचना मिलते ही अविरल मोदी ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

घटना के बाद व्यापारियों ने एक बैठक की और जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की। इस बैठक में शॉप के मालिक पवन टिबड़ेवाल, अमित टिबड़ेवाल, गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन जायसवाल और गोरखपुर इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रस्तोगी सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

Exit mobile version