Site icon Channel 009

ग्रेटर नोएडा में प्लॉट्स के लिए योगी सरकार की नई योजना, 24 अक्टूबर से ई-ऑक्शन के लिए आवेदन शुरू

योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा के विकास के लिए एक नई योजना पेश की है, जिसके तहत ई-ऑक्शन के जरिए इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के लिए बोली लगाई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 13 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स उपलब्ध होंगे, जिनकी बोली 24 अक्टूबर से शुरू होगी।

इस योजना में हायर सेकेंडरी स्कूल, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, पैरामेडिकल और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स जैसे संस्थानों की स्थापना की जाएगी। कुल 170 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस वाले इन प्लॉट्स का क्षेत्रफल 1000 से 10,005 स्क्वेयर मीटर के बीच होगा। सबसे महंगे प्लॉट का रिजर्व प्राइस 35.17 करोड़ रुपये रखा गया है।

इस योजना के तहत 2 हॉस्पिटल, 1 नर्सिंग होम और 6 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा 43 कमर्शियल शॉप्स, ऑफिस और 20 ढाबा व कियोस्क के प्लॉट्स भी उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 13.65 लाख से 2.57 करोड़ रुपये के बीच है।

ई-ऑक्शन की अंतिम तिथि 18 नवंबर है, और नवंबर में ही पूरी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

Exit mobile version