Site icon Channel 009

आबकारी विभाग ने 35 लाख रुपये जब्त किए, एसएसटी और आयकर विभाग को सुपुर्द

अलवर: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के शीतल कट पर बुधवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने एक कार से 35 लाख रुपये की नकदी बरामद की। यह राशि रामगढ़ एसएसटी और आयकर विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर सुपुर्द की गई।

आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने बताया कि रामगढ़ उपचुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए तीन जगह चेकपोस्ट लगाए गए हैं। शीतल कट पर वाहनों की जांच के दौरान दिल्ली नंबर की एक कार से 35 लाख रुपये मिले। कार चालक कमल अग्रवाल ने बताया कि वह रामगढ़ में प्लॉट की रजिस्ट्री कराने आया था, लेकिन रजिस्ट्री से जुड़े कागजात न होने के कारण नकदी को जब्त कर लिया गया और एसएसटी टीम को बुलाकर राशि सौंप दी गई।

बड़ौदामेव पुलिस ने 1.95 लाख रुपये जब्त किए
बड़ौदामेव थाना पुलिस ने शीतल टोल नाके पर एक कार के डैशबोर्ड से 1.95 लाख रुपये बरामद किए। कार चालक अकबर ने बताया कि वह अलवर जेसीबी खरीदने जा रहा था, लेकिन संतोषजनक दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने नकदी और कार जब्त कर ली।

Exit mobile version