Site icon Channel 009

दीवाली से पहले खुशखबरी! सरकार ने 25% सस्ती दालें बेचने का किया ऐलान

दीवाली से पहले आम जनता को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कुछ जगहों पर 25 प्रतिशत तक सस्ती दालें बेचने का फैसला किया है। देश में दालों की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने ‘भारत दाल’ ब्रांड के तहत चना, मूंग और मसूर दालों को 20 से 25 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने चना और मसूर दालों पर छूट देकर इन्हें कम दाम पर बेचने का फैसला किया है।

कहां मिलेगी सस्ती दालें? इन दालों को कॉपरेटिव रिटेल नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।

दालों की कीमतें:

  • साबुत चना: 58 रुपये प्रति किलो
  • चना दाल: 70 रुपये प्रति किलो
  • मूंग दाल: 107 रुपये प्रति किलो
  • साबुत मूंग: 93 रुपये प्रति किलो
  • मसूर दाल: 89 रुपये प्रति किलो

दालों की बिक्री ‘भारत दाल’ के तहत मोबाइल वैन और अन्य चैनलों के माध्यम से की जाएगी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह पहल उपभोक्ताओं को किफायती दाम पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

सस्ते प्याज की भी बिक्री सरकार प्याज की कीमतें स्थिर रखने के लिए भी बफर स्टॉक से प्याज बेच रही है। 5 सितंबर से शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 1.15 लाख टन प्याज बेचा जा चुका है।

Exit mobile version