बता दें कि इससे पहले एसीबी ने थाना परिसर में स्थित बलबीर सिंह के क्वार्टर से 1.82 लाख रुपए बरामद किए थे। एसीबी को शक है कि ये पैसे विभिन्न मामलों में आरोपी या पीड़ित पक्ष से रिश्वत के रूप में लिए गए थे।
एसीबी अब बलबीर सिंह द्वारा जांच किए गए मामलों की गहराई से जांच कर रही है। बलबीर सिंह और उसके साथ पकड़े गए दलाल केशव सिंह को अदालत में पेश कर एसीबी की रिमांड पर भेज दिया गया है।