स्थिति को काबू में रखने के लिए शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीमगंज थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि मंगला चौक के रहने वाले भाजपा नेता देवेंद्र सिंह और उनके भतीजे बबलू पर एक समूह ने किसी बात को लेकर चाकू से हमला किया। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग अस्पताल और मंगला चौक पर इकट्ठा हो गए, जहां पथराव भी हुआ। पुलिस ने सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए, लेकिन देर रात तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।