Site icon Channel 009

आज़मगढ़: 50 कुंतल नकली मिठाइयां बरामद, केमिकल से बन रहा था खोया, 14 लोग हिरासत में

आज़मगढ़ के धर्मूनाला स्थित गोदाम में नकली मिठाइयों का भंडाफोड़ हुआ है। कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर 50 कुंतल नकली मिठाइयां बरामद कीं और 14 लोगों को हिरासत में लिया। इस गोदाम में नकली खोया बड़े पैमाने पर केमिकल्स जैसे सोडियम फॉर्मेलडेहाइड, सल्फर ऑक्सलेट और पेंट से बनाया जा रहा था।

पिछले एक साल से यहां डोडा बर्फी, मिल्क केक और खोया तैयार हो रहा था, लेकिन खाद्य विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। यह नकली मिठाइयां दीपावली के अवसर पर बड़े दुकानों में सप्लाई की जानी थीं, जिनसे बड़ी मात्रा में ऑर्डर भी मिले थे। सभी आरोपी आगरा से यहां आकर यह काम कर रहे थे, और प्रशासन ने अब इन मिठाइयों और संबंधित दुकानों पर कार्रवाई की योजना बनाई है।

Exit mobile version