पहले मामले में, आंबेडकर वार्ड के 37 वर्षीय लालू उर्फ मनीष कस्यप और उसका 19 वर्षीय भतीजा समीर उर्फ सतेंद्र कस्यप शामिल हैं। 50 वर्षीय रघुवीर अहिरवार ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर की रात लालू ने उससे शराब पीने के लिए 1000 रुपये मांगे थे। रघुवीर ने पैसे देने से इनकार किया तो लालू और समीर ने मिलकर मारपीट की।
दूसरे मामले में, बाघराज वार्ड के धीरज कोरी को पुलिस ने 7 अक्टूबर को 18 वर्षीय इमरान खान की शिकायत पर गिरफ्तार किया।