Site icon Channel 009

जम्मू-कश्मीर: चार नई एनसीसी इकाइयों का उद्घाटन, युवाओं में जोश और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा

जम्मू
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार नई एनसीसी इकाइयों की शुरुआत की गई। उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार ने शुक्रवार को इन इकाइयों का उद्घाटन किया।

इन इकाइयों में उधमपुर में 6 जेएंडके बटालियन एनसीसी, 1 एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कुपवाड़ा में 7 जेएंडके बीएन एनसीसी और कारगिल में 2 लद्दाख बटालियन एनसीसी शामिल हैं। लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार ने इन्हें सम्मान का प्रतीक स्क्रॉल प्रदान किया। उन्होंने एनसीसी के प्रशिक्षण और अनुशासन के माध्यम से युवाओं को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने बताया कि देश में एनसीसी कैडेटों की संख्या 17 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की जाएगी। एनसीसी के तहत 6,500 स्कूलों और 4,500 कॉलेजों में छात्रों को जोड़ा जा रहा है।

पहली बार 1 लद्दाख बटालियन को उपराज्यपाल से यूनिट प्रशस्ति पत्र दिया गया है। एडीजी मेजर जनरल राजेश कुमार सचदेवा ने बताया कि एनसीसी से जुड़े कई युवाओं ने पुलिस और अन्य सेवाओं में योगदान दिया है।

Exit mobile version