देशभर में बम की धमकियों का सिलसिला
हाल ही में देश के कई हिस्सों में बम की धमकियों का सिलसिला बढ़ा है। एयरलाइंस कंपनियों को लगातार उड़ानों में बम की धमकियां मिल रही हैं। 25 अक्टूबर को 27 विमानों में बम की धमकी दी गई, जिसके चलते कई विमानों की उड़ान में देरी हुई और कुछ को बीच में ही लैंड कराया गया। धमकी प्राप्त विमानों में स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा की उड़ानें शामिल थीं।
पहले भी मिली कई धमकियां
इससे पहले 22 अक्टूबर को 30 और 24 अक्टूबर को 85 विमानों में बम होने की सूचना मिली थी। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं, हालांकि अब तक ज्यादातर धमकियां फर्जी साबित हुई हैं।