Site icon Channel 009

शरद पवार की पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, परांडा सीट पर आमने-सामने एनसीपीएसपी और शिवसेना यूबीटी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, परांडा सीट पर एनसीपीएसपी और शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे, जहां दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

महाविकास अघाड़ी का सीट बंटवारा और आपसी विवाद

महाविकास अघाड़ी के तीन घटक दल – शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस ने आपस में 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन कुछ सीटों पर अब भी विवाद बना हुआ है। शिवसेना यूबीटी ने हाल ही में वार्सोवा से हारुन खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव, और विलेपार्ले से संदीप नाइक को उम्मीदवार घोषित किया है।

परांडा सीट पर एमवीए में आंतरिक संघर्ष

परांडा सीट पर शिवसेना यूबीटी ने राहुल पाटिल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि एनसीपीएसपी ने राहुल मोटे को प्रत्याशी घोषित किया है। इस तरह महाविकास अघाड़ी की ओर से इस सीट पर दो उम्मीदवार आमने-सामने होंगे।

एनसीपीएसपी की दूसरी लिस्ट के उम्मीदवार

इस लिस्ट के जारी होने के बाद चुनावी मैदान में एनसीपीएसपी के उम्मीदवार तैयार हैं।

Exit mobile version