260 पेटियों में थे पके आम
UP 40 AT 1525 नंबर का यह ट्रक नेपाल से दिल्ली जा रहा था, जिसमें 260 पेटियों में पके हुए चीनी आम लदे थे। हर पेटी का वजन 16 किलो है। ट्रक चालक सिराज अहमद से आम के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।
नेपाल सीमा से लाया जा रहा था ट्रक
यह ट्रक नेपाल सीमा से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। नानपारा पुलिस ने बताया कि ट्रक को नेपाल सीमा से लगभग 20 किलोमीटर दूर हाडा बसहरी नहर के पास रोका गया।
पुलिस का बयान
नानपारा के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि आम से संबंधित दस्तावेज न होने के कारण गाड़ी को सीज कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले की सूचना दी गई है।